खलीलाबाद तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने डीएम और एसपी के समक्ष अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग ये जानना चाहते थे कि महिला ने ये जानलेवा कदम क्यों उठाया? आनन फानन में मौजूद कोतवाली पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम रवीश गुप्त और एसपी ब्रजेश सिंह समस्याएं सुन रहे थे। उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र पैली खास निवासी विजय लक्ष्मी पहुंच गई और अपने ऊपर करोसिन छिड़क लिया। यह देखते ही वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने महिला के करोसिन का डिब्ब छीन लिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। पुलिस के सामने महिला ने खुद ही सारी सच्चाई बयां कर दी।
पीड़ित विजय लक्ष्मी ने बताया कि गांव में एक जमीन है। जिसमे उसके पट्टीदार समेत पांच लोग हिस्सेदार है। चार लोगों ने उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसके हिस्से की जमीन नहीं दी। जब वह अपनी जमीन की मांग करने लगी तो उन लोगों ने उसे मारने पीटने की धमकी दी। इसके बाद पांच साल से खलीलाबाद तहसील समेत थाने पर कई बार फरियाद लगाई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिला बोली- अब वह हार चुकी है और जीना नहीं चाहती। थक हारकर अब उसे यह जानलेवा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। इस संबंध में एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि महिला आई थी, वह अपनी समस्याओं से अवगत कराकर बाहर गई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है